खूबसूरती त्वचा पाने के घरेलू नुस्खे
घर पर उपलब्ध चीज़ों से पाएँ खूबसूरत त्वचा
:आज हम आपको बताएगें कि घरेलू चीज़ों के उपयोग से अपनी त्वचा को कैसे निखारे आज कि इस दुनिया में कौन खूबसूरत नही दिखना चाहता आज की इस दुनिया में सब खूबसूरत बनना चाहते हैं क्या आप जानते है कि चेहरे को निखारने के लिए किसी पार्लर या स्पा मे जाकर पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं है आप अपने किचन में ही रखी चीज़ों की मदद से अपने चेहरे को निखार सकते हैं तो आइए हम आपको बता
एगें उन घरेलू चीज़ों के बारे में
शहद: दो चम्मच शहद, आधा चम्मच नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएँ सूखने के बाद इसे सादा पानी से धो लें शहद त्वचा को आकर्षक बनाने में मदद करता है और नींबू का रस दाग़ धब्बों को हल्का करने में मदद करता है
गुलाबजल: रात में सोने से पहले मुंह धो लें और तौलिये से पोंछ लें रूई एक का टुकडा लें और फिर उसे गुलाबजल में डूबो दे उसे चेहरे पर लगाकर सो जाए इस तरह से रोज चेहरे पर गुलाबजल लगाने से चेहरे की रंगत में निखार आता है
कच्चा दूध:कच्चे दूध मे आधा चम्मच नींबू का रस, एक चम्मच गुलाबजल मिलाकर चेहरे पर लगाएँ और 5 मिनट बाद धो लें कच्चा दूध चेहरे पर नमी बनाएं रखता है चेहरे को रुखा और बेजान होने से बचाता है कच्चा दूध चेहरे के दाग़ धब्बों को हल्का करने में मदद करता है और नींबू का रस चेहरे को निखारता है
Comments
Post a Comment