Open porses Ko close krne k tarika खुले रोम छिद्रोंको बन्द करने के उपाय

खुले रोम छिद्रों को बन्द करने के घरेलू नुस्खे  


अगर आप खुले हुए रोम छिद्रों से परेशान है तो हम आपको बताएगें कि खुले हुए रोम छिद्रों को कैसे बन्द करे खुले हुए रोम छिद्रों में गंदगी भर जाने से यही रोम छिद्र  कील, मुहासे बनने लगते है जोकि चेहरे की खूबसूरती को बिगाड़ देता है कभी-कभी हम मुहासो को नाखून से फोन देते है जोकि घाव बन जाताहै हमें मुहासो को  नाखून से या किसी भी चीज से फोङना नहीं चाहिए तो आइए हम आपको बताएगें कि खुले हुए रोम छिद्रों को बन्द कैसे करें    

1:बर्फ


रोम छिद्रों को साफ करने का तरीका


एक पतीले में आधा लीटर पानी डालकर थोड़ा गुनगुना करें  गुनगुने पानी में छोटा सा तौलिये को डुबोए और मुंह को अच्छे से धोने के बाद उस तौलिये को खुलेहुए रोम छिद्रों पर लगाएँ इस प्रक्रिया को 3-4 बार करे ऐसा करने से रोम छिद्र मुलायम हो जाते हैं जिससे इन्हें साफ करना आसान हो जाता है इसके बाद दरदरी पिसी चीनी या नमक से स्कृब कर लें स्कृब करने से रोम छिद्र साफ हो  जाते है  

रोम छिद्रों को बन्द करने का तरीका 

4-5 बर्फ के टुकड़े लें और एक एक करके सारे बर्फ के टुकड़ो को साफ किए हुए रोम छिद्रों पर लगाएँ बर्फ खुले हुए रोम छिद्रों को बन्द करती है  इस  विधि को हफ्ते में दो बार करने से खुलेहुए रोम छिद्रों की समस्या खत्म हो जाती है 

2:एलोवेरा 


एलोवेरा जेल से भी रोम छिद्रों को बन्द करने मेंमदद करता है है ताज़ा एलोवेरा जेल लेकर चेहरे पर मसाज करें सूखने तक चेहरे पर लगा रहने दें सूखनेके बाद ठण्डे पानी से धो लें  एलोवेरा जेल खुले हुए रोम छिद्रों में नमी बनाता है तथा इन्हें छोटा करनेमें मदद करताहै 

3: एप्पल साइडर विनेगर


2 चम्मच एप्पल साइडर विनेगर ,1 चम्मच पानी,1 छोटा रुई का टुकडा , 2 चम्मच एप्पल साइडर विनेगर मे पानी मिलाकर रुई से रोम छिद्रों पर लगाएँ इस प्रक्रिया को हफ्ते में दो बार करने से खुले हुए रोम छिद्रों की समस्या खत्म हो जाती है

Comments